देहरादून । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार में अब गुरु महाराज जी नए बने सुख आसन स्थान पर विश्राम करेंगे।
प्रातः नितनेम के पश्चात हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने श्री सुखमनी साहिब के पाठ के पश्चात अरदास तथा हुक्कनामें के पश्चात
सचखण्ड साहिब को संगतो के दर्शन हेतु खोल दिया। सचखंड वसै निरंकार के नाम से सचखंड साहिब जाने जाएंगे।
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि “घर मंदिर हटनाले सोहे , जिस विच नाम निवासी”
गुरसिख हमेशा प्रयत्न करता कि उसके गुरु का प्रत्येक जीव गुरु साहिब का सत्कार करें,
सिख स्वयं गुरु साहिब जी की शोभा में सुंदर रूमाले चंदोआ एवं चौर साहिब की सेवा करता है।
इसी भावना के साथ संगत के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सुंदर सुखासन साहिब तैयार किए गए हैं।
जित्थे जाए बहे मेरा सतगुरु सो थान सुहावा राम राजे।
इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छावड़ा, मनजीत सिंह, देवेंद्र सिंह मान, सुरजीत सिंह,
गुरबक्श सिंह राजन, चरणजीत सिंह, सतनाम सिंह , राजेंद्र सिंह राजा, सेवा सिंह मठारू आदि उपस्थित थे।