गढ़वाली गीत के माध्यम से कोरोना वारियर्स को किया सैल्यूट
देहरादून, 28 मई
वैश्विक आपदा कोरोना के काल में अपनी और अपने परिवारों की सुरक्षा को खतरे में डाल देश और प्रदेश के लोगों की सुरक्षा के लिए दिनरात काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को पूरा देश सलाम कर रहा है, लेकिन फाइव फेसेज एंटरटेनमेंट, सिनेवॉक्स और कलर्स आर्ट फोटोग्राफी ने कोरोना योद्धाओं को संगीतमय सलामी दी। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक सौरव मैठाणी की आवाज और मधुसूदन थपलियाल के शब्दों को संजय कुमोला ने संगीतबद्ध किया है।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया गीत को लांच और पोस्टर का विमोचन
राजधानी में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने आवास पर इस गीत को लांच किया और इसके पोस्टर का विमोचन किया। यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर गीत को लांच करने के मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस आपदा काल में हमारी रक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मी, चिकित्सा कर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी और तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी किसी योद्धा से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे तमाम कोरोना योद्धाओं को न सिर्फ नमन करती है, बल्कि उनकी सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है।
सरकार ने योद्धाओं का बीमा करने के साथ ही प्रथम पंक्ति में काम रहे कार्मिकों के लिए पीपीई किट, मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि वे संक्रमण से सुरक्षित रहें। इस मौके पर गायक सौरव मैथाणी ने कहा कि यह गीत कोरोना योद्धाओं को नमन करने के साथ ही जीतने के संकल्प को दर्शाता है। कोरोना से जंग में हम सब मिलकर ही जीत सकते हैं। इसके लिए जरूरी नियमों का पालन किया जाना जरूरी है।
फाइव फेसेज एंटरटेनमेंट के निदेशक डॉ. अनिल उपाध्याय और रवि प्रियांशु ने बताया कि गीत को लॉकडाउन में शूट करने आसान नहीं था। इसमें उत्तराखंड पुलिस विभाग का खासा सहयोग रहा।
गीत को वरिष्ठ फोटोग्राफर और कलर्स आर्ट फोटोग्राफी के निदेशक राजू पुशोला ने शूट किया और कुछ फुटेज पुलिस विभाग और अन्य संस्थानों से प्राप्त किए गए।
सिनेवॉक्स के निदेशक महादेव रतूड़ी ने कहा कि शूट के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और तीन लोगों की टीम ही शूट में शामिल रही।
उन्होंने उत्तराखंड पुलिस विभाग, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग, वेलमेड अस्पताल को शूट में सहयोग के लिए आभार जताया। फाइव फेसेस एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के यूट्यूब चैनल पर गीत लांच होने के साथ ही लोगों ने इसे खासा पसंद किया है। कुछ ही घंटों में गीत को सैकड़ों लोग देख चुके हैं। इस मौके पर कंपनी के निदेशक विनायक शर्मा भी मौजूद थे।
डीजीपी(लॉ एंड ऑर्डर) ने भी सराहा गीत
पुलिस के नए सामाजिक रूप को पूरा समाज सराह रहा है। कोरोना काल में पुलिस ने एक नई छवि प्राप्त की है। इस गीत के माध्यम से तमाम पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें नई ऊर्जा मिलेगी। हम जीती जौंला गीत को देखने के
बाद पुलिस महानिदेशक(कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि यह सराहनीय प्रयास है और कोरोना योद्धाओं को मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी।