अगस्त क्रांति की 78 वीं वर्षगांठ पर गैरसैंण के रामलीला मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तिरंगा फहरा
कर क्विट इंडिया मूवमेंट को याद करते हुए कहा कि
गैरसैंण को ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित किये 4 माह का समय बीत गया है
किंतु अभी किसी प्रकार से प्रतीत नहीं हो रहा है कि सरकार द्वारा गैरसैंण को राजधानी का दर्जा दिया गया है।
प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में इस बात के संकेत नहीं मिलते हैं कि गैरसैंण के भराड़ीसैण में सूबे की राजधानी है।
4 महीनों में सरकार कहीं कोई बोर्ड , कोई पट्ट चस्पा नहीं कर सकी है ।
जिससे सरकार की मानसिकता को सहज ही समझा जा सकता है।
पार्टी में गुटबाजी को नकारते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत पार्टी कार्यकर्ता अपनी बात को रखने के लिए स्वतंत्र है जिसे भाजपा गुटबाजी का नाम दे रही है।
3 वर्षों में सरकार ने राजधानी को लेकर कोई काम नहीं किया ।ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा कर महज जनता को बरगलाया है। – पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल
पूर्व डिप्टी स्पीकर अनसूया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि जो भी कार्य कांग्रेस सरकार में शुरू किये गए थे आज भी वहीं अटके पड़े हैं।