Video :1 जुलाई से प्रारम्भ चार धाम यात्रा 2020 को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दे रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी हेल्थ पोस्टों को बेहतर बनाने के साथ ही वहां पर चिकित्सकों की तैनाती करने के भी निर्देश जनपदों को जारी कर दिए हैं।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड के अन्य जनपदों से भी चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को यात्रा मार्ग पर तैनात किया जाएगा ।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 अमिता उप्रेती ने बताया कि चार धाम यात्रा में आने वाले लोगों का पहले पड़ाव पर ही हेल्थ चेक अप किया जा रहा है।
जिससे उन्हें यात्रा में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि अभी यह यात्रा सिर्फ उत्तराखंड के लोगों के लिए है।
भविष्य में जब अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा शुरू होगी तब और भी अधिक स्टाफ को यात्रा मार्ग पर तैनात किया जाएगा।