Weather : मौसम विभाग ने 19 और 20 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल,चम्पावत, उधम सिंह नगर, देहरादून,टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और चमोली जनपदों में तीव्र गति के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा
और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है ।
सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सावधानी रखने हेतु सूचित कर दिया गया है ।
जनता से कहा गया है कि प्रत्येक स्तर पर सावधानी सुरक्षा के साथ आवागमन में भी नियंत्रण रखें ।
आपदा और दुर्घटना की स्थिति में सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाए ।
आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के लिए नामित समस्त अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे ।
एनएच, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, एडीबी , बीआरओ, सीपीडब्ल्यूडी इत्यादि मोटर मार्ग के बाधित होने पर उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे ।
समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे ।
सभी चौकी और थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों और वायरलेस के साथ हाई अलर्ट पर रहेंगे ।
किसी भी आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों पर तत्काल दी जाएगी ।
उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के मोबाइल या फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे ।
लोगों के फंस जाने की स्थिति में खाद्य सामग्री और मेडिकल की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाएगी ।