कल पिथौरागढ़ में तेज़ बारिश के बाद पूरे राज्य पर आज बारिश का पूर्वानुमान था
सुबह देहरादून में हलकी बारिश हुई थी और दिन उमस से भरा था
साढ़े तीन बजते बजते बादलों ने आकाश को घेर लिया और ४ बजे से तेज़ बारिश शुरू हो गयी
संभवतः यह प्रकृति द्वारा किया जा रहा निटाइज़ेशन है
लेकिन बरसात के बाद ही यह पता चलेगा की ये वरदान वाली बारिश है या नुकसान वाली