देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं के कई जनपदों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आंशिक रूप बादल छाए रहेंगे | उत्तराखंड में अनेक स्थानों में हल्की से
मध्यम वर्षा व गरज के साथ कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है |
वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी तथा नैनीताल जनपदों में भारी
वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने सभी ज़िलाधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश के साथ ही एसडीआरएफ की टीमों को भी तैयार रहने को कहा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को बेवजह घर से न निकलने की हिदायत देते हुए कहा है कि अगर कोई बारिश में फंस जाये तो सबसे पहले सुरक्षित स्थान तलाश कर वहां शरण लें।