उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का का देहरादून स्थित सर्कुलर रोड पर घर सील कर दिया गया है
लिहाजा सुरक्षा के एहतियात सतपाल महाराज के आवास को होमकोरेन्टीन
कर दिया गया है और
मंत्री सतपाल महाराज किसी और घर में शिफ्ट हो चुके हैं
बताया जा रहा है कि मंत्री सतपाल महाराज को मिलने कुछ लोग मुजफ्फरनगर से आए थे
जो कि रेड जोन से आये थे