देहरादून। पर्यटन खोले जाने के साथ ही कोविड संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन भी शुरू हो गया है।
देहरादून पुलिस ने कल मसूरी में होटलों, गेस्ट हाउस और होम स्टे में तलाशी अभियान चलाया।
यह अभियान पर्यटकों को ठहराए जाने की शिकायत पर चलाया गया।
एक होम स्टे के संचालक और तीन पर्यटकों पर कोविड नियमों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जब पर्यटकों से सर्टिफिकेट मांगा गया तो उन्होंने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने माही होम स्टे के संचालक और गाजियाबाद से आए तीनों पर्यटकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। – पुलिस
विचारणीय है कि ये पर्यटक कोल्हूखेत चेक पोस्ट कैसे पार कर पाए। जबकि नियम के अनुसार बिना कोरोना नेगेटिव का प्रमाणपत्र दिखाए कोई पर्यटक मसूरी में प्रवेश ही नहीं कर सकता है।
अव्वल सिंह राणा पुत्र मुकुंद सिंह राणा (42) निवासी माही होम स्टे के द्वारा सरकार द्वारा जारी एडवाइसरी का उल्लंघन कर तीन पर्यटकों को रूम दिया गया था। वंश चतुर्वेदी पुत्र मुकेश चतुर्वेदी (27) ,कपिल शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा (36), अभिषेक चौधरी पुत्र सुशील चौधरी (35) निवासी 115 कवि नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के साथ होम स्टे संचालक के खिलाफ सरकारी नियमों और कानून का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 और एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। – कोतवाल ( मसूरी )