अमेठी: अमेठी से जातीय हिंसा की खबर सामने आ रही है। यहाँ के एक गांव में दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित व्यक्ति 90 प्रतिशत जली हुई अवस्था में गांव के ही एक ऊंची जाति के व्यक्ति के घर के अहाते में पाया गया, हस्पताल जाते हुए पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
प्रधान ने गांव के ही पांच लोगों पर पति को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि अमेठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है।
मामला यह है कि अमेठी के बंदुहिया गांव की प्रधान छोटका का पति अर्जुन गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे गांव के चौराहे पर चाय पीने गया था।
वहां से अर्जुन लापता हो गया। प्रधान छोटका का आरोप है कि गांव के कृष्ण कुमार तिवारी और उसके चार साथी अर्जुन को चौराहे से उठा कर ले गए और अपने घर के अहाते में उसे जिंदा जला दिया।
आरोप है कि कृष्ण कुमार उन्हें धन उगाही के लिए धमकी देता था। उनका कहना था कि प्रधान के पास काफी सरकारी पैसा होता है, और उन्हें उसमें से हिस्सा दिया जाए।
जबकि प्रधान का कहना है कि उनके पास ऐसा कोई पैसा नहीं है, जिसमें उन्हें हिस्सा दिया जाता। इसलिए रंजिश में उन्होंने प्रधान के पति को जला दिया।
अर्जुन के परिवार जनों ने जली हुई हालत में उनका बयान मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड किया है। अपने बयान में वो गांव के ही पांच लोगों केके तिवारी, आशुतोष, राजेश, रवि और संतोष का नाम ले रहे हैं जिन्होंने उन्हें जलाया था।