देहरादून
आईएमए पासिंग आउट परेड संपन्न
कुल 423 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए
333 कैडेट्स भारतीय सेना में अफसर बने
जबकि 90 मित्र राष्ट्रों के कैडेट्स भी पास आउट हुए
थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने मुख्य अतिथि रहे और परेड की सलामी ली
पहली बार कैडेटस के परिजन परेड देखने में शामिल नहीं हुए
परेड में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया
लेकिन देश की आन बान और शान हमारे वीर जवानों का यह गीत ……
भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक रहेंगे हम
कोई दुश्मन कभी अगर भूले से भी देखले इधर
दीवारें हम बनेंगे माँ ,तलवारें हम बनेंगे माँ
छू ले तुझको किसमें है दम
वन्दे मातरम , वन्दे मातरम
हमारे आत्मविश्वास को हर संकट की घड़ी में मजबूत बनाए रखेगा