Covid : भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16 लाख के आंकड़े को पार कर गई है ।
पिछले 24 घंटों में 550079 कोरोना सक्रिय मामले सामने आए हैं और 779 मृत्यु हुई हैं ।
अब देश में कुल कोरोना मामले 16 लाख 38 हजार 871 हैं
जिन में सक्रिय कोविड मामले 545318 हैं
10 लाख 57 हजार 806 लोग ठीक हो चुके हैं या घर भेज दिए गए हैं
और 35747 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।
भारत में कल 30 जुलाई को कोरोना से सम्बंधित आंकड़े यह बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ सकती है।
कल 30 जुलाई को कुल 54,749 नये कोरोना संक्रमित मामले मिले
ये अब तक का एक दिन में नए कोरोना पॉजिटिव मामलों का सर्वोच्च आंकड़ा है।
यह तीसरी बार है कि जब देश में 50 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आये हैं।
पूरे भारत में कुल 30 ऐसे शहर हैं जहां 8500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस हैं,
25 शहर ऐसे हैं जहां 10 हजार से ज्यादा केस हैं।
7 ऐसे शहर हैं जहां 50 हजार से अधिक केस हैं।
दो ऐसे शहर हैं जहां 1 लाख से अधिक केस हैं।
कल भारत में कोरोना से 783 मौतें हुईं यह भी अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है।
कल का रिकवरी रेट 68.45 % था और ओवर आल रिकवरी रेट 64.43% था।
कल सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट उत्तर प्रदेश ने किये, इसके अलावा तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश ऐसे राज्य हैं जिन्होंने कल 50 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किये।
दिल्ली ने कल 10 लाख कोरोना टेस्ट पूरे कर लिये हैं। इसके साथ दस लाख से ज्यादा टेस्ट करने वाले सात राज्य हो गये हैं।
शहरों में कल सबसे ज्यादा मामले पुणे (3309) और फिर बेंगलुरु अर्बन (2233) आये हैं।
कल की पाजिटिविटी दर लगभग 12% रही कल पहली बार ऐसा हुआ कि दो राज्यों में 10 हजार मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए ।