देहरादून। वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित और एफबीबी इंडियास फैशन हब द्वारा प्रस्तुत इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के सीजन 3 की घोषणा आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की गई। आयोजक विभोर गुप्ता ने बताया कि फैशन वीक 12 और 13 अक्टूबर को होटल पैसिफिक में होने वाला है।
विभोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “दो दिन तक चलने वाला यह फैशन वीक दुनिया भर के प्रसिद्ध डिजाइनरों की कला का प्रदर्शन करेगा। प्रसिद्ध भारतीय डिजाइनर रितु कुमार, लेबल मेहराब से अरुण आहुजा और जॉन मारया, मलेशिया से डिजाइनर सोनाली मल्होत्रा, नाज़िम अली खान, शिवांगी जुयाल, चेतन वीना, किंशुक भादुरी, मनिंदर गुलाटी, बी इंडी, सुभोजीत, नमिता शर्मा, ख़ुशी, मुकेश दुबे, कॉलर ब्रांड, मोहन लाल एंड संस और रेबांता इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अपने संग्रह का प्रदर्शन करेंगे। ”
विभोर ने आगे बताया कि प्रथमेश मौलिंगकर, जो एक भारतीय फुटबॉलर हैं और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर हैं और जिन्होंने मिस्टर सुपरानैशनल 2018 का खिताब जीता है, वे डिजाइनर लेबल मेहराब के लिए फैशन वीक में रैंप वॉक करेंगे।
फैशन वीक के सह-आयोजक गौरव गुप्ता ने आगे कहा, “इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक ने हमेशा देहरादून में ग्राउंड-ब्रेकिंग ब्यूटी और फैशन ट्रेंड शुरू करने पर जोर दिया है। इस संस्करण के लिए, हमें उन नामों को पेश करने पर गर्व है जो न केवल फैशन के भविष्य को परिभाषित करते हैं बल्कि देश के उस समृद्ध फैशन विरासत को भी पेश करते है। ”
फैशन शो के कोरियोग्राफर कपिल गौहरी हैं और शो के निर्देशक मुम्बई से शाकिर शेख हैं।
मैक्सकैन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रबंधित किए जा रहे फैशन वीक को सिग्नेचर द्वारा शीर्षक दिया गया है, जिसे किंगफिशर अल्ट्रा द्वारा संचालित किया गया है और यह वेगा ज्वेल्स द्वारा संचालित है।
इस अवसर पर चीफ मार्केटिंग हेड मोहन लाल संस पूजा अग्रवाल, एफबीबी मार्केटिंग हेड देहरादून प्रिया अरोड़ा और निदेशक मैक्सकैन एंटरटेनमेंट अमनदीप सिंह भी उपस्थित रहे।