-अभिषेक कुमार
“वन्दे भारत” के अंतर्गत चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक्सपायर हो चुका जूस सर्व किया जा रहा है ।
दिनांक 24 जुलाई को वन्दे भारत के अंतर्गत दम्माम से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या “6E8796” में 3 दिन पहले एक्सपायर हो चुका जूस सर्व किया गया।

इंडिगो फ्लाइट में सर्व किया गया एक्सपायरी डेट जूस

इंडिगो फ्लाइट में सर्व किया गया एक्सपायरी डेट जूस
जिसे अधिकतर यात्रियों ने पी भी लिया।
लेकिन एक जागरूक यात्री ने जब एक्सपायरी डेट देखी तो चौंक गया कि देश की प्रतिष्ठित विमान कम्पनी एक्सपायर जूस सर्व कर रही है ।

बोर्डिंग पास जो यात्रा की डिटेल दिखा रहा है
यात्रियों ने जब एयरहोस्टेस से इसकी शिकायत की तो एयरहोस्टेस कैटरिंग कम्पनी का दोष कह इससे पल्ला झाड़ने की कोशिश करने लगी ।
ये जूस 21 जनवरी 2020 को बना था, जिसकी मियाद 6 महीने थी जो 21 जुलाई को समाप्त हो जाती है, लेकिन इंडिगो इसे 24 जुलाई को सर्व कर रही थी ।
हाल ही में इंडिगो उस समय चर्चा में आई थी, जब स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अर्नब गोस्वामी से फ्लाइट में कुछ प्रश्न करने और वीडियो बनाने पर अपनी फ्लाइट में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया था।
लेकिन अब इंडिगो खुद यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है ।
ऐसे समय में जब देश और दुनिया कोरोना महामारी से गुज़र रही है, इंडिगो अपने यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ करते हुए एक्सपायर जूस सर्व कर आपदा में अवसर तलाश कर रही है ।
आखिर कोई प्रतिष्ठित विमान कम्पनी कुछ पैसे बचाने की लालच में यात्रियों की सेहत से कैसे खिलवाड़ कर सकती है ?
क्या हवाई यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीज़ें सर्व करने से पहले उनकी जांच नहीं कि जाती ?
उनके कोई मानक तय नहीं किये जाते ?
ऐसे समय मे जबकि दुनिया कोरोना महामारी से गुज़र रही है, किसी विमान कम्पनी का यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ करना एक मामूली घटना नहीं है, बल्कि ये देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक प्रश्रचिन्ह है….