देहरादून। कांग्रेस नेत्री इंदिरा प्रदेश में डेंगू के कहर और स्वास्थ्य सेवा बदहाली को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उपवास शुरू कर दिया है।
प्रदेश में डेंगू के कहर और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर है एक दिवसीय उपवास में इंदिरा ह्रदयेश पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद हैं। इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। उन्होंने कहा कि सीएम के पास स्वास्थ विभाग है फिर भी अस्पतालों में है डॉक्टरों और दवाइयों की भारी कमी। सरकार की इस विफलता का खामियाजा प्रदेश की जनता को देकर चुकाना पड़ है। डेंगू से अब तक हो चुकी है दर्जनों मौत हजारों लोग अब भी बीमार है, लेकिन सरकार कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।