महाकुम्भ के चलते मुख्यमंत्री करेंगे निरीक्षण
रुड़की। आने वाले 2021 से शुरू होने वाले महाकुम्भ को लेकर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की के नारसन बॉर्डर का दौरा करेंगे जिसके चलते आज जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने नारसन बॉर्डर का जायजा लिया।
कोरोना काल के चलते महाकुंभ की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है। कुंभ मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। इस महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड में प्रवेश करेंगे जिसके चलते प्रशासन भी किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहत। कुंभ मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निरीक्षण करने के लिए मंगलौर के नारसन बोर्डर पर पहुंच कर कुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार आज नारसन बॉर्डर पर पहुंचे और नारसन बॉर्डर का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की थर्मा स्कैनिंग कर कोरोना जांच को लेकर विचार किया जायेगा।