Corona : कोरोना अब पहाड़ की ओर रुख कर रहा है। जबकि उसकी जड़ मैदानी इलाकों में ही है।
रुद्रप्रयाग के लोक निर्माण विभाग में कार्यरत एक जेई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लोनिवि रुद्रप्रयाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर कुछ दिन पहले हरिद्वार से रुद्रप्रयाग लौटे थे।
पहले जेई के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद जेई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
जेई को कोटेश्वर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
जबकि, पीडब्लूडी के ईई सहित 45 इंजीनियर, अकाउंटेंट और कर्मचारियों के सैंपल ले लिए गए हैं।
जेई के मकान मालिक के परिवार के चार सदस्यों के भी सैंपल लिए गए।
इसके साथ ही रुद्रप्रयाग स्थित लोनिवि कार्यालय को छह दिनों के लिए सील कर दिया गया।
सरकार को इस विषय पर गम्भीरता से ध्यान देना चाहिए। अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है।