इस साल कुल पांच ग्रहणों का योग बना है जिसमें से दो ग्रहण लग चुके हैं
अगला ग्रहण सूर्य ग्रहण को है जो 21 जून को पड़ने जा रहा है
21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस बार कई ज्योतिषीय घटनाएं लेकर आ रहा है। इस ग्रहण पर छह ग्रह वक्री हो रहे हैं। इसका मतलब है कि ये ग्रह नकारात्मक परिणाम देंगे।
इसका संबंध लोगों से भी हैं क्योंकि ग्रहों के वक्री होने से सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेंगे।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार अगस्त तक ऐसी स्थिति रहेगी। सितंबर में कुछ राहत मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। आइए जानें इस ग्रहण और ग्रहों के वक्री होने का इन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा:
वृषभ राशि : सूर्य ग्रहण आर्थिक तौर पर और नौकरी के क्षेत्र में परेशानियां लाएगा। इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत है।
मिथुन राशि : यह सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं इस राशइ के लोगों को किसा विवाद में नहीं पड़ना है। सावधान होकर घर से निकलें।
कर्क राशि : किसी भूमि और वाहन के चक्कर में ना पड़ें। अपनी सेहत का ध्यान रखें।
वृश्चिक: इस राशि के लोगों को कोई चिंता सता सकती है। इसलिए सोच समझकर फैसले लें।
धनु: जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें और सोच समझकर फैसले लें।
कुंभ राशि : ग्रहण मानसिक तनाव लेकर आ रहा है। इन लोगों को ध्यान का सहारा लेना चाहिए।
शेष सभी राशियों के जातक सूर्य की उपासना करें और महा मृत्युंजय मंत्र का जप करें
सूर्य ग्रहण से प्रभावित राशियाँ वक्री ग्रहों को शांत करने के उपाय करते हुए सूर्य सम्बंधित दान करें और शिव की उपासना करें