देहरादून। तिब्बती लोगों के आर्थिक व सामाजिक विकास में योगदान देने के लिये शहर के तिब्बती समाज ने आज ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. (डा.) कमल घनशाला को सम्मानित किया। ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय पहुंच कर तिब्बेतियन नेहरू मेमोरियल फाउण्डेशन के महासचिव उग्गयन जिग्में ने डा. घनशाला को पाराम्परिक तिब्बती वस्त्र पहनाया और पूरे तिब्बती समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।
जिग्में ने कहा कि ग्राफिक ग्रुप ने कई प्रयास और अप्रत्यक्ष तरीकों से देहरादून में रहने वाले तिब्बती समाज के विकास में योगदान दिया है। ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय की वजह से क्लेमेण्ट टाउन क्षेत्र में तिब्बतियों के लिये नए रोजगार के अवसर खुलें हैं। इससे तिब्बतियों का शीतकालीन पलायन तो रूका ही है साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है। ग्राफिक एरा ने तिब्बतियों छात्र-छात्राओं के लिये रोजगार से जोड़ने वाली तकनीकी/प्रोफेशनल शिक्षा भी सुलभ करवाई है। कई तिब्बती छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा से पढ़ाई के बाद आज मल्टी नेशनल कंपनियों में काम कर रहे हैं। ग्राफिक एरा में चल रहे फाॅरन लैंग्वेज कोर्सो में हमारे कई बच्चे विदेशी भाषाएं लिखना और बोलना सीख रहे हैं।
इस अवसर पर तिब्बती समाज के कई गणमान्य व्यक्ति ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आर. के. शर्मा भी मौजूद रहे।
