कंगना राणावत का विवादों से चोली दामन का रिश्ता हो गया है।
अभी हाल ही में वह महाराष्ट्र और महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर थी।
उस टकराव में बीएमसी ने उनके ऑफिस का अवैध निर्मित कुछ हिस्सा भी गिरा दिया था, जिसे लेकर मीडिया में काफी सुर्खियां छाई रही।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव भी उतनी ही सरगर्मियों पर है
और वहां डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बिडेन चुनाव जीत गए हैं।
कंगना राणावत ने बिडेन की जीत पर ट्वीट करते हुए कहा है कि
” गजनी बिडेन के बारे में मैं बहुत अधिक श्योर नहीं हूं, क्योंकि उनका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता है। उनके अंदर जितनी दवाइयां इंजेक्ट की गई हैं वह 1 वर्ष से अधिक नहीं टिक पाएंगे। स्पष्ट है कि कमला हैरिस ही इस शो को आगे चलाएंगी। जब एक महिला का उदय होता है तो वह हर महिला के लिए रास्ता बनाती है। चीयर्स इस ऐतिहासिक दिन के नाम।”
इस तरह कंगना राणावत ने बिडेन की याददाश्त पर टिप्पणी की जो उनके हिसाब से कमजोर है।
यह स्पष्ट हो गया कि उन्हें बिडेन की जीत की खुशी नहीं है।
यद्यपि उन्होंने कमला हैरिस की जीत पर प्रसन्नता जताई।
एक ट्वीटर प्रयोग कर्ता को जवाब देते हुए कंगना ने आगे ट्वीट किया कि
“बिडेन एक डमी राष्ट्रपति के रूप में नहीं चलेंगे, निश्चित है कि उनके जैसा धनी व्यक्ति आसानी से अमेरिका में नहीं मर सकता, अमेरिका के मेडिकल रैकेट उन्हें मशीनों पर सालों तक जिंदा रखेंगे, जब तक कि वह उनका एक-एक पैसा चूस नहीं लेते हैं वह उन्हें नहीं मरने देंगे… मैं इसको ले कर सुनिश्चित हूँ, आप उसके उनके बारे में चिंता ना करें”
इस तरह के विवादास्पद और नकारात्मक बयान सुर्खियां बटोरने के लिए तो ठीक हैं। लेकिन कहीं न कहीं नकारात्मक मानसिकता की ओर इशारा जरूर करते हैं।