देहरादून l उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित विधानसभा परिसर का उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने औचित्य निरिक्षण किया। इस दौरान प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए एवं विधानसभा परिसर में बने अतिथि विश्राम ग्रह को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सचिव विधान सभा को निर्देशित किया l
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज विधानसभा परिसर, प्रकाश पंत भवन परिसर एवम अतिथि विश्राम ग्रह का औचक निरीक्षण करने के दौरान परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा साथ ही प्रेम चंद अग्रवाल ने चालक कक्ष, योग कक्ष आदि सहित अतिथि विश्राम गृह की स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया ।
इस दौरान प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि विधानसभा परिसर में बने अतिथि विश्राम गृह को सुचारू रूप से संचालित किया जाए एवं यहां पर विधानसभा से संबंधित रुकने वाले अतिथियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाये । विधानसभा परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए l
प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा परिसर में किसी भी प्रकार के धूम्रपान, गुटका, तंबाकू आदि के सेवन पर भी पूर्व में लगे प्रतिबंध के अनुपालन में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सचिव विधानसभा जगदीश चंद, उपसचिव शोध एवं संदर्भ मुकेश सिंघल, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, मार्शल विधानसभा प्रदीप कुमार गुणवंत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l