शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के लाइजनिंग ऑफिसर सुरेंद्र पाल सिंह नेगी को सस्पेंड कर दिया गया है। वह प्रांतीय लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर में सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे।
आरोप
- शिक्षा मंत्री का लाइजनिंग ऑफिसर बनने के लिए विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया।
- विभाग को अपनी नियुक्ति की सूचना भी नहीं दी।
- शिक्षा मंत्री के साथ भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी से अभद्रता की और थप्पड़ मारने की धमकी दी,निलंबन की अवधि में वह लोक निर्माण विभाग के सिविल वृत्त गोपेश्वर से संबद्ध रहेंगे।
शासन ने प्रमुख अभियंता लोनिवि को एक सप्ताह के भीतर आरोपित अभियंता के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मामला
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के लाइजनिंग ऑफिसर एसपीएस नेगी कुछ दिनों पहले तब विवादों में आए थे जब उत्तरकाशी के जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा जितेंद्र सक्सेना ने उन पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर बताया था कि पहले तो लाइजनिंग ऑफिसर ने उन पर नियम विरुद्ध पोस्टिंग का दबाव बनाया।
ऐसा न करने पर उनके साथ अभद्रता की और थप्पड़ मारने की धमकी भी दी।