देहरादून। उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी को तीन फर्जी चेक से 39 लाख रूपये का चूना
लगाया गया, इस बात का कॉलेज प्रशासन को तब मालूम हुआ, जब 24 लाख 60 हजार रूपये का चेक
चौथी बार आईसीआईसीआई बैंक में लगाया गया। जिसकी सूचना बैंक ने विद्यालय प्रशासन को दी गई।
जिसके बाद डीएवी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल ने थाना डॉलनवाला पर लिखित रूप से सूचना दी कि
आईसीआईसीआई बैंक की शाखा पश्चिम बंगाल के मैनेजर ने फ़ोन द्वारा बताया कि वो उनके बैंक में
डीएवी पीजी कॉलेज के खाते का 24 लाख का चैक लगा है जिस पर प्रिंसिपल द्वाराबैंक मैनेजर को बताया
कि उनके द्वारा कोई भी चेक नहीं दिया गया है और चैक पर कोई पेमेंट न दी जाए। वादी की तहरीर पर
थाने पर छल के प्रयोजन हेतु 24 लाख, 60 हज़ार की फ़र्ज़ी चेक की कूटरचना करना के संबंध में मुक़दमा
पंजीकृत किया गया। प्रिंसिपल द्वारा कॉलेज में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया डीएवी कॉलेज में जाकर जानकारी
की तो पता चला कि उनके कॉलेज खाते से पूर्व में भी अलग अलग दिनों में 3 बार फ़र्ज़ी चैक से 39 लाख
रु0 भी निकाल दिए गए हैं, जबकि चैक कॉलेज में सुरक्षित हैं। प्रिंसिपल की तहरीर पर थाने पर मुक़दमा
पंजीकृत किया गया दोनों मुकदमों की विवेचना उ0नि0 दीपक रावत चौकी इंचार्ज करणपुर द्वारा की जा
रही है।