देहरादून, 5 जून :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देवभूमि मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद द्वारा जनता की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये “लक्ष्य गिलोय- घर-घर गिलोय,हर घर गिलोय” का आरंभ किया गया।
साथ ही आरोग्य काढ़े का वितरण भी किया गया।
चेयरमैन श्री संजय बंसल एवं एमडी श्री अमन बंसल के मार्गदर्शन में आज कॉलेज परिसर में गिलोय पौध और कृषि निदेशालय में आरोग्य काढ़े का निशुल्क वितरण किया गया।
डॉक्टर मेघा और डॉक्टर रिचा द्वारा मानव जीवन में आयुर्वेद के विशेष महत्व को बताया गया एवं औषधीय पौधों के रोपण के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया, वहां कॉलेज की अन्य फैकेल्टी भी मौजूद रही।
कृषि निदेशालय में आरोग्य काढ़े के वितरण पर कॉलेज प्रशासन की विशेष प्रशंसा की गई ,जहां एडिशनल डायरेक्टर के.सी. पाठक, ज्वाइंट डायरेक्टर सुरेश चंद्र, असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार, डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।