रुड़की। भगवान पुर क्षेत्र के गाँव सईद पुर में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।
हाल यह है कि दिन हो या रात ग्रामीण अपने घरों से नही निकल पा रहे वहीँ किसानों की फसलें भी ख़राब होने लगी हैं।
क्योंकि डर के मारे किसान अपने खेतों की रखवाली भी नही कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों ने कल रात जंगल मे पिंजरा रख कर उसमे भेड़ बांध दी थी

गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा
जिससे गुलदार को पकड़ा जा सके पर गुलदार बांधी गई भेड़ को ही खा गया और पिंजरा खाली रह गया।
पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष और डर है उनका कहना है कि आखिर कब तक वह डर की ज़िंदगी गुज़रते रहेंगे।

गुलदार के “पग मार्क्स” का निरीक्षण करते वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी
वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं और जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।
गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। पिंजरा लगभग 15 दिन पहले लगाया गया। सामान्यतः हम गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे का ही प्रयोग करते हैं। रोजाना शाम को यहां गश्त दी जा रही है। पिंजरा लगाने और गश्त की सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है और उनके निर्देशों के अनुसार ही कार्यवाही हो रही है। यह जरूर है कि गुलदार को अभी पकड़ा नहीं जा सका है अतः हमने डब्ल्यू आई आई को भी सूचित कर दिया है। अब उनके निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा । – मयंक गर्ग फारेस्ट रेंजर रुड़की