उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजधानी देहरादून का प्रशासन एक नई युक्ति के साथ आगे आया है
आशीष श्रीवास्तव डीएम देहरादून ने बताया कि
कोरोना महामारी से लगातार इस वक्त खतरा बढ़ रहा है
कोरोना मरीजों की तादाद लगातार प्रदेश में बढ़ रही है
ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने एक अहम फैसला लिया है
उत्तराखंड सरकार ने राजधानी देहरादून में ऐसे लोगों को चिन्हित करना आज से शुरू कर दिया है
जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है या जो शुगर हार्ड और प्रसव वाली महिलाएं हैं उन्हें चिन्हित कर उनकी मैपिंग करना शुरु कर दिया है
इसके लिए अस्पतालों से हो या अन्य माध्यमों से उनके नम्बरों और उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और समय समय पर उनका फॉलोअप किया जाएगा
साथ ही उनके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी कि वह किन किन जगहों पर जाते हैं और कहां-कहां उनकी गतिविधियां हैं
ऐसे में आने वाले समय मे कोरोना से उन लोगों को बचाया जा सकता है
साथ ही इस प्रकार की मुहिम चलाने वालों में कुछ ही ऐसे जिले हैं जिनमे अब देहरादून भी शामिल हो गया है