देहरादून। कोतवाली ऋषिकेश से पिछले 10 (दस) वर्षो से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाया फरार अभियुक्त (पुरुष) मुशर्रफ को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून में वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए रविवार रात कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में अलग अलग पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र के वारण्टियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग स्थानों पर दबिश दी गई।
गठित पुलिस टीम ने पिछले 10 वर्षों से हत्या के मामले में फरार एक स्थाई वारंटी मुशर्रफ पुत्र घसीटा अंसारी निवासी ग्राम जमालपुर कला, थाना कनखल, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त मुशर्रफ दस वर्ष से लगातार फरार चल रहा था। जिस पर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में इसके विरुद्ध 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही कर इसके घर की कुर्की की गई थी। हत्या के मुकदमे में अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। जिसमें 5(पांच) वर्षों तक जेल मे रहने के पश्चात उक्त अभियुक्त जमानत में बाहर आया था, तथा उसके पश्चात फरार हो गया था। जिस पर न्यायालय ने इसकी गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिस पर 10(दस) वर्षों से फरार चल रहे उपरोक्त अभियुक्त मुशर्रफ को कल रात्रि ऋषिकेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली ऋषिकेश से पिछले 10 (दस) वर्षो से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाया फरार अभियुक्त (पुरुष) मुशर्रफ को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।