सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो जाएगा। पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है। इससे पहले दो बार देश में लॉकडाउन बढ़ाया गया था और लॉकडाउन-3 की मियाद आज खत्म हो रही है।
देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उससे लॉकडाउन का बढ़ना लाजिमी था
पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने पहले ही 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90 हजार के पार पहुंच चुकी है जिनमें से 2800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं केंद्र ने लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में राज्यों से सुझाव मांगे थे।
देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 2000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए पूरे देश में 54 दिनों से लॉकडाउन जारी है। इस बीच लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई। NDMA ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है, नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में चौथे चरण की लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन का चौथा चरण नए रंग रूप वाला होगा।
गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी गाइडलाइंस के मुताबिक आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि सरकार ने क्या खोलने की इजाजत दी है और किन जगहों पर पहले की तरह पाबंदी लगी रहेगी।
?होटल, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे
?होम डिलीवरी की इजाजत होगी
? 31 मई तक मेट्रो सेवाओं पर रोक रहेगी
? मॉल, सिनेमा पहले की तरह बंद रहेंगे
?घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 मई तक बंद रहेंगी
? सभी तरह के आयोजनों पर 31 मई तक रोक
? ग्रीन जोन में एक ही राज्य के अंदर बस, टैक्सी चलाने की इजाजत
? स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे लेकिन दर्शकों को जाने की इजाजत नहीं होगी
? बाजार को खोलने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं
? राज्यों की सहमति से अंतर-राज्यीय बस सेवाएं शुरू हो सकती हैं
? सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी
? स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थाएं पहले की तरह बंद रहेंगे
? रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन राज्य सरकारें तय करेंगी
? राज्यों के बीच बस सेवा की शुरुआत हो सकती है. इसके लिए दोनों राज्यों के बीच सहमति होनी चाहिए
? राज्य के भीतर भी पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट सेवा की शुरुआत सरकार कर सकती है
? जिलाधिकारी रेड जोन, कन्टेनमेंट एरिया या हॉटस्पॉट तय करेंगे लेकिन केंद्र/स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक पब्लिक बस मूवमेंट भी इसलिए कि मज़दूरों को लाया ले जाया जा सके |