LocustAttack : राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फसलों को तबाह कर चुका टिड्डी दल
कल उत्तराखंड में घुस गया।
पूर्वी उत्तराखंड में रुद्रपुर, सितारगंज और टनकपुर इसकी चपेट में आ गए।
टिड्डी दल ने मझोला गांव में फसल पर हमला किया और किसानों ने शोर मचा कर फसल का बचाव करने का प्रयास किया।
यह टिड्डियाँ पीलीभीत से यहां घुसी मानी जा रही हैं।
टिड्डियाँ
टनकपुर में टिड्डियाँ उड़ती तो देखी गयीं पर कहीं उनका हमला नहीं हुआ। यहाँ सुरक्षा हेतु कीटनाशकों का छिड़काव करवा दिया गया।
रुद्रपुर में उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे गांवों में टिड्डी दल मंडराते देखे गए।
किसानों ने संबंधित अधिकारियों से मदद मांगी और अधिकारियों ने कीटनाशकों का छिड़काव करवा दिया।
रुद्रपुर के कई गांवों में धान और गन्ने की फसल पर टिड्डी दल मंडराते देखे गए।
इन खेतों पर कीटनाशक छिड़कवा दिया गया।
परंतु टिड्डी दल के उत्तराखंड में आगमन से किसान घबरा गए हैं।
यदि टिड्डी दल पर काबू नहीं किया गया तो फसलें तबाह हो जाएंगी।