LocustAttack : पिथौरागढ़ के विकासखंड विण के तल्लीसार में आतंक फ़ैलाने के बाद टिड्डियों का झुंड मूनाकोट ब्लाक के तड़ेमियां गांव पहुंच गया है।
टिड्डियों ने मक्का और धान की फसल तबाह कर दी है।
जिला कृषि अधिकारी के अनुसार दोनों स्थानों पर कीटनाशकों के साथ कृषि विभाग की टीम को भेज दिया गया।
टिड्डियों ने दोनों स्थानों पर मक्का और धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।
स्थानीय किसान धुआं और शोर के द्वारा टिड्डियों के दल को भगा रहे हैं।