Crime

धारदार हथियार से प्रेमी ने काटा अपना गुप्तांग, वजह जान हो जाएंगे हैरान 

युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत नाजुक 

बरेली। बदायूं से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रेमिका के शारीरिक संबंध बनाने के इनकार किया तो नाराज प्रेमी ने धारदार हथियार से अपना गुप्तांग काट लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने युवक को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की दोस्ती गांव की ही एक युवती से फेसबुक के जरिए हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। जिससे दोनों करीब आ गए और दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। बताया गया कि दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध चल रहे थे। दो दिन पहले युवक ने प्रेमिका को कॉल कर उससे मिलने की इच्छा जाहिर कर शारीरिक संबंध बनाने की बात कही, लेकिन प्रेमिका ने उससे मिलने से साफ इनकार कर दिया था।

युवक लगातार उसे कॉल कर रहा था, लेकिन प्रेमिका उसकी बात को अनसुना कर कॉल नहीं उठा रही थी, जिससे वह परेशान हो गया। युवक ने फिर से प्रेमिका को कई बार कॉल किया। इसके बावजूद उसकी प्रेमिका ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे तंग आकर युवक ने धारदार हथियार से घर पर ही अपना गुप्तांग काट लिया।

इस दौरान घर पर मौजूद उसके परिजनों को घटना समझने में देर नहीं लगी। परिवार के लोग युवक को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख उसे बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। बिनावर इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज का कहना है कि इस मामले में थाने पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।