रूड़की नगर निगम के मेयर को अभी पद पर बैठे हुए 10 महीने ही हुए है पर उन्होंने अधिकारियों को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये है
इतना ही नही उनकी नज़रों में अब मंत्रियों की भी कोई औकात नही रही
उनका कहना है कि पूरे नगर निगम के अकेले वही एक मालिक है और किसी की कोई औकात नही
ऐसा हम नही कह रहे बल्कि खुद मेयर की एक वॉयरल हुई ऑडियो से पूरे नगर में उनके यह शब्द चर्चा के विषय बना हुआ है
लगभग 10 मिनट की इस ऑडियो में उन्होंने कहा कि वह नगर निगम के मालिक है
और जिसे चाहें रक्खे और जिसे चाहे यहाँ से निकाल सकते है
उन्होंने एम एन ए को भी कहा कि किसी अधिकारी का कोई कहना नही मानना
क्योकि वह नगर निगम के मालिक है और प्रदेश में बी जी पी की सरकार है
वह किसी मंत्री के दवाब में नही काम करेंगे
क्योंकि वह अपने बलबूते पर जीत कर मेयर बने है
क्योंकि निगम वही चला सकता है जो बदतमीज़ हो और
अब वह सभी कर्मचारियों को अपने हिसाब से चलाएंगे चाहे अधिकारी बड़ा हो या छोटा सभी को उनके कहने पर चलना होगा
जो उनके मुंह से निकली बात नही सुनेगा उसका नाश होना बहुत ज़रूरी है
वहीं इस बारे में मेयर का कहना है कि यह ऑडियो उन्हीं की है और वह किसी के दबाव में काम नहीं करेंगे
पर कई बातें पूछे जाने पर वह उन बातों का गोलमोल जवाब देते नजर आए
जिस तरह से वह कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकी देते नजर आ रहे हैं
उससे साफ जाहिर होता है कि मेयर अब अपने आपे में नही रहे