आज 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर MKP कॉलेज सोसायटी के अंतर्गत संचालित MKP (PG) कॉलेज छात्रावास के परिसर में वृक्षारोपण किया गया |
वृक्षारोपण खजान दास, माननीय विधायक राजपुर रोड विधानसभा के द्वारा किया गया |
” पर्यावरण दिवस पर महज पेड़ लगा कर तब तक कोई लाभ नहीं होगा जब तक कि हम लगाए गए पौधों का संरक्षण और पूर्ण विकसित होने तक पूरा ध्यान न रखें | अतः पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाने के साथ साथ उसके संरक्षण और संवर्धन की भी आवश्यकता है | “
-श्री जितेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता
इस अवसर पर MIT की डिप्टी डायरेक्टर गीता चौहान तथा अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे |