एम के पी (पी जी ) कॉलेज जिसका प्रबंधन अभी तक प्रशासक के अधीन था
पुनः एम के पी (पी जी ) प्रबंध समिति के नियंत्रण में आ गया है।
इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
अब तक जिलाधिकारी देहरादून कॉलेज प्रशासक की भूमिका निभा रहा था।
उत्तराखंड शासन ने उच्च न्यायालय को भी सूचित कर दिया है।
एम के पी (पी जी ) जीतेन्द्र सिंह नेगी ने एम के पी (पी जी ) कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य को पत्र लिख कर निर्णय की सूचना दे दी है।
साथ ही यह भी कहा है कि पत्र की रिसीविंग के बाद से कॉलेज के सभी कार्य एम के पी (पी जी ) के माध्यम से निष्पादित करना सुनिश्चित किया जाये