देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस व राहुल गांधी पर दिए गए वक्तव्य पर
जबरदस्त पलटवार करते हुए बीजेपी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभालते हुए कहा कि राफेल के मामले में सर्वोच्च
न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि न्यायालय राफेल की कीमत की जांच पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है और जांच एजेंसियां
न्यायालय के आदेश के इस भाग को पूरी तरह से नजर अंदाज कर लोगों को गुमराह करने पर लगी है।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस व राहुल गांधी पर झूठ की राजनीति करने का असरोप लगाने वाले बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष देश की
जनता को जवाब दें कि 2014 में लोगों से पंद्रह पन्द्रह लाख देने का वायदा, काला धन आएगा, महंगाई कम होगी, पेट्रोल 30 रुपया
लीटर मिलेगा, हर वर्ष दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार मिलेगा क्या ये सारे वादे पूरे किए गए। धस्माना ने कहा कि सच्चाई यह है
कि बीजेपी खुद झूठ और प्रपंच वाली पार्टी है और वो कांग्रेस की सच बात को भी झूठ साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा
सकती है।
धस्माना ने कहा कि अगर बीजेपी में थोड़ा भी साहस है तो वह जेपीसी का गठन कर राफेल की कीमत पर फैले भ्रम को दूर करवाये।