उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में आज मानसून पहुँच गया है।
कहीं देर रात से बारिश शुरू हो गई तो कहीं
आज सुबह मानसून ने पहली बारिश से तर कर दिया।
चमोली और उत्तरकाशी के बड़कोट में बीच रात से बारिश शुरू हो गयी जो सुबह थमी ।
बड़कोट में हुई मूसलाधार बारिश से यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आ गया।
जिससे हाईवे बंद हो गया है।
चमोली में देर रात से हो रही बारिश सुबह करीब छह बजे रुकी।
जिससे तापमान काफी गिर गया है।
देहरादून में सुबह से बादल और धूप आ जा रहे थे, और उमस महसूस हो रही है
9:30 बजे सुबह देहरादून के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी शुरू हो गयी और दिन तक तेज़ बारिश का अनुमान है ।
कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर, लोहाघाट, रामनगर व चंपावत में सुबह से बारिश जारी है। यहां अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं।