- श्रीनगर गढ़वाल में मिले 57 कोरोना पॉजिटिव
- दून मेडिकल अस्पताल में पांच मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। आज श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए हैं। यहां एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र के कुछ जवानों के भी संक्रमित होने की सूचना है।
तहसीलदार श्रीनगर ने इन मामलों की पुष्टि की है। वहीं संक्रमण की आशंका को देखते हुए श्रीनगर कोतवाली को बंद कर दिया गया है।
वहीं आज शुक्रवार को देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित पांच और मरीजों की मौत हो गई है।
मृतकों में 70 व 51 साल की दो बुजुर्ग महिला और 34 व 35 साल के संक्रमित युवक शामिल हैं।
देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रहे हैं। कल जिले में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 272 मामले आए हैं।
पिछले लगभग साढ़े पांच महीने में एक दिन में यह रिकॉर्ड संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में स्थित अस्पताल, नगर निगम, स्वास्थ्य महानिदेशालय, सचिवालय, शिक्षण संस्थान व अन्य सरकारी कार्यालयों में लगभग सभी जगह कोरोना के मामले मिल रहे हैं।