: कोरोना संकट के कारण देहरादून स्टेशन से इस समय केवल दो ट्रेनों देहरादून-काठगोदाम और देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी का संचालन किया जा रहा है ।
लेकिन देहरादून में रेल से सफर करने वाले यात्रियों के 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचने से रेलवे के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है।
ट्रेन छूटने से 15-20 मिनट पहले एक साथ अधिकांश यात्रियों के पहुंचने से अधिकांश यात्रियों की न तो थर्मल स्क्रीनिंग हो पा रही है और न किसी को सैनिटाइज किया जा रहा है।
इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अब रेलवे ने इस संबंध में कड़ा फैसला लिया है।
रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया कि वह समय से स्टेशन पहुंचे।
बिना थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज के ट्रेन में बैठने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। फिर चाहे किसी की ट्रेन ही क्यों न छूट जाए।
रेलवे की ओर से जारी गाइडलाइन
- यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना जरूरी है।
- ताकि उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज कराया जा सके।
- यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किए बिना ट्रेन में बैठने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
- ऐसे में जो यात्री ट्रेन रवाना होने से चंद मिनट पहले पहुंचेंगे उन्हें यात्रा करने में दिक्कत हो सकती हैं।
- भविष्य में बिना स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किए यात्रा की अनुमति किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी।
- ट्रेन में यात्रियों के टिकट की चेकिंग अब सीधे नहीं होगी।
- चेकिंग के दौरान यात्रियों को रेलवे की ओर से भेजे गए क्यूआर कोड दिखाना होगा।
- इस कोड के जरिए चेकिंग स्टाफ यात्री की पूरी जानकारी जुटाएगी।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।