नई टिहरी। नगर पालिका परिषद जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल के आदेश पर अध्यक्ष सीमा कृषाली एवं पालिका के समस्त सभासद गणों की उपस्थिति में अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में बोराड़ी एवं नई टिहरी के संपूर्ण बाजार क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया
जिसमें पालिका के सभी सफाई प्रभारियों एवं उनकी टीम द्वारा पालिका के दो वाहनों पर सैनिटाइजर मशीन तैयार कर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन पालिका की अध्यक्ष सीमा कृषाली द्वारा गणेश चौक बोराड़ी से प्रारंभ किया गया जिसके पश्चात दो टीमें बना कर सैनिटाइजर का छिड़काव सभी मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य बाजारों में किया गया
कार्यक्रम में अध्यक्ष के साथ पालिका के सभासद उर्मिला राणा, अनीता थपलियाल, चमोली, प्रदीप रावत
पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवान
सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, आशीष तोपवाल, शिव सिंह सजवान, सोबन सिंह नेगी, दिनेश कृषाली, रविंद्र सिंह रावत, परमवीर चौहान
पालिका के सफाई प्रभारी सुशील, राजेंद्र, हरीश राज एवं राजेश के साथ-साथ पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे
जिसमें व्यापार मंडल बोराड़ी एवं नई टिहरी द्वारा भी पालिका को पूर्ण सहयोग दिया गया तथा
स्थानीय लोगों द्वारा अध्यक्ष के द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के कार्यों की सराहना की गई
कार्यक्रम में मीडिया के द्वारा covid-19 की रोकथाम हेतु पालिका द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की गई