प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र सिंह भंडारी जो वर्तमान में लोक सेवा आयोग गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार के सदस्य हैं
को 3 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक सोहन सिंह जीना विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।
यह रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक हैं ।
और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी रहे हैं ।
अल्मोड़ा विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष से लेकर वह भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रहे हैं ।
मूल रूप से नैनी सैनी पिथौरागढ़ के निवासी प्रोफेसर एनएस भंडारी की प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ और मुंबई में हुई ।
1983 में इन्होंने पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज से ही स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि ली और आईआईटी दिल्ली से पीएचडी करने के बाद 1988 में कुमाऊं विश्वविद्यालय में नियुक्त हो गए ।
उनके 42 शोध पत्र और 5 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं ।
वह राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भी शामिल रहे हैं ।
इसी वर्ष स्थापित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा आवासीय सह सम्बद्ध विश्वविद्यालय होगा ।
यह अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा चंपावत जिला के सभी स्नातकोत्तर और डिग्री कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करेगा ।
प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा 2016 में स्थापित उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को नया रूप देते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय बनाया है ।
पंडित बद्री दत्त पांडे पीजी कॉलेज बागेश्वर, लक्ष्मण सिंह महार पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ और सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा सहित इस विश्वविद्यालय के तीन परिसर होंगे ।
मौजूदा आवासीय विश्वविद्यालय परिसर का इसमें पूर्ण विलय किया जाएगा
One Comment
Fallon Still
I do trust all of the concepts you have offered in your
post. They are really convincing and will definitely work.
Still, the posts are too short for novices. Could you please lengthen them a little from subsequent
time? Thank you for the post.