विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं |
यह क्रोएशिया में नोवाक के द्वारा आयोजित करवाए गए एड्रिया टूर से लौटने के बाद घोषित हुआ |
ज़डर में करवाई गई यह एक्जिबिशन प्रतियोगिता तब विवादों में आ गई थी
जब प्रतियोगिता का फाइनल ग्रिगोर दिमित्रोव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रद्द कर दिया गया था |
जोकोविक फाइनल के दूसरे दावेदार थे |
जोकोविक ने बताया कि वो और उनकी पत्नी कोविड संक्रमित हैं जबकि उनके बच्चे कोरोना निगेटिव पाए गए हैं |
जोकोविक ने कहा कि चैरिटी के लिये की गई यह प्रतियोगिता अपने मूल उद्देश्य में सफल रही |
और जन सहयोग बहुत अच्छा था |
उन्होंने कहा कि हमें लगा कि वायरस अब कमजोर हो चुका है लेकिन वो अब भी उपस्थित है |
हमें उससे लड़ने और उसके साथ रहने के सबक लेने होंगे |
जोकोविक 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे |