ईरान के शीर्ष न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसेन फकरीजाहेद की एक मुठभेड़ में हत्या कर दी गई। यह मुठभेड़ तेहरान में हुई।
मोहसेन फकरीजाहेद को इस्लामिक रिपब्लिक मिलिट्री न्यूक्लियर कार्यक्रम का प्रमुख माना जाता था, जब तक की 2000 के पूर्वार्ध में इस कार्यक्रम को बंद नहीं कर दिया गया।
मोहसेन फकरीजाहेद को पूर्वी तेहरान के अवसर नामक स्थान पर कथित आतंकवादियों द्वारा गोली मार दी गई और बाद में चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
ईरान के विदेश मंत्रालय के अनुसार यह एक शहीद जैसी मौत थी।
इस घटना में कई हमलावर भी मारे गए।
मोहसेन फकरीजाहेद अपनी मौत के समय रक्षा मंत्रालय में रिसर्च और इनोवेशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख की तरह कार्य कर रहे थे।
ईरान के विदेश मंत्री ने इसमें इजराइल का हाथ होने की आशंका जताई है और इसराइल ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।
यद्यपि एक बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने एक प्रेस वार्ता के समय कहा था मोहसेन फकरीजाहेद के नाम को याद रखना।
इजराइल के ऊपर लम्बे समय से ईरान के नुक्लेअर साइंटिस्ट्स की हत्या करवाने के आरोप लगते रहे हैं।
अब तक किसी भी समूह ने ले की जिम्मेदारी नहीं ली है
ईरान के विदेश मंत्री ने इसे राज्य के द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद के रूप में देखते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि आतंकवादियों ने एक प्रमुख ईरानी वैज्ञानिक कि आज हत्या कर दी। यह एक कायराना हरकत है।
जिसमें कि इसराइल का हाथ होने के पुख्ता प्रमाण मिल रहे हैं। ईरान यूरोपियन यूनियन से यह आग्रह करता है कि वह अपने दोहरे मानदंडों को छोड़ते हुए इस घटना की कड़ी निंदा करें।
ईरान ने यूनाइटेड नेशंस के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को पत्र लिखते हुए कहा है कि इजरायल की जिम्मेदारी के गंभीर प्रमाण मिल रहे हैं और ईरान के पास खुद की रक्षा करने का अधिकार है।
यूएन में ईरान के राजदूत ने एक पत्र के जरिए यह कहा कि अमेरिका और इजरायल के द्वारा मेरे देश के खिलाफ इस तरह किए जाने वाले कार्य ईरान के अपनी रक्षा करने के अधिकारों को जीवित करते हैं।
मोहसेन फकरीजाहेद जो 63 वर्ष के थे ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के सदस्य थे और मिसाइल उत्पादन के विशेषज्ञ थे।
कमांडर हुसैन देहघन ने ट्वीट कर के कहा कि अपने राजनैतिक जीवन के अंतिम दिनों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जियोनेट इजरायल के साथ मिलकर ईरान पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं ताकि युद्ध प्रारंभ हो जाए
उन्होंने यह भी कहा कि मोहसेन फकरीजाहेद का काम ईरान के दुश्मनों के लिए एक बुरे सपने की तरह हमेशा रहेगा।