राजधानी दून में सम विषम आधार पर चलेंगे निजी चौपहिया वाहन
भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है।
जिसमें सरकार द्वारा कई रियायतें दी गई हैं
परिवहन विभाग ने सोशल डिस्टेंस को देखते हुए निजी चौपहिया वाहन को सम विषम के आधार पर चलाने का निर्णय लिया है,
चार पहिया वाहन में एक ड्राइवर के अतिरिक्त तीन व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी तथा साथ ही सरकार के सभी निर्देशों का पालन करना होगा ।
नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश में चार पहिया वाहन सम विषम पंजीकरण के आधार पर संचालित होंगे।
अंतर राज्य सार्वजनिक परिवहन 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे।
परंतु परिवहन विभाग द्वारा जारी नियम के अनुसार वाहन संचालित हो सकेंगे, जिसके लिए भारत व प्रदेश सरकार के सामाजिक दूरी एवं अन्य निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार नाई, सैलून, स्पा व पार्लर भी खुल सकेंगे,
परंतु एक व्यक्ति के सुविधा उपयोग के बाद सभी उपकरण सनराइज करने होंगे।
उक्त दुकानों में अधिकतम पांच व्यक्ति (2 स्टाफ वन्य 3 उपभोक्ता ) ही उपस्थित रह सकेंगे।
रेस्टोरेंट बंद रहेंगे लेकिन वह होम डिलीवरी कर सकेंगे।
सभी व्यवसायिक एवं वाणिज्य गतिविधियों से संबंधित प्रतिष्ठान प्रातः 7:00 बजे से 4:00 बजे तक सेवाएं दे सकेंगे।
रविवार को अवकाश रहेगा तथा केवल डेरी, फल-सब्जी की दुकान व मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
निजी कार्यालय 33% स्टाफ के साथ 10:00 से 4:00 बजे तक खोले जा सकेंगे।
सरकार के मानक के आधार पर देहरादून को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है, प्रभावी लॉक 31 मई तक प्रभावी रहेगा ।