Nainital : उत्तराखंड के नैनीताल में तेज बरसात के कारण एक गिरासू भवन नीचे बनी दुकान पर गिर गया।
कल सुबह हुए इस हादसे में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।
लेकिन मकान की हालत बाजार में आ जा रहे लोगों के लिए खतरा है।
मल्लीताल के बड़ा बाजार में रामलीला स्टेज के सामने बनी बड़ी बिल्डिंग, बड़े हादसे को दावत दे रही है।
100 साल से अधिक पुराने इस भवन के कई कब्जेदारों ने मालिकाना हक खरीद रखा है।
मुख्य बाजार की आम सड़क के ठीक ऊपर जर्जर हालत के इस भवन के गिरने का खतरा हर समय बना रहता है।
प्रशासन ने लंबे समय से इस भवन को खतरनाक घोषित कर रखा था।
फिर भी मकान के अलग-अलग मालिकों ने इसकी कोई सुध नहीं ली है।
प्रताप रेस्टोरेंट के मालिक राम सिंह चम्याल और त्रिलोक सिंह, भवन स्वामी गोविंद कनौजिया और सिद्धार्थ अग्रवाल ने भवन की मरम्मत नहीं करवाई।
इससे आम लोगों की जान पर खतरा बन गया है।
सुबह 5:00 बजे इस जर्जर भवन की पहली और दूसरी मंजिल का एक हिस्सा, नीचे बने रेस्टोरेंट पर आ गिरा।
रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही दुकान को सुंदर बनाया था।
और अब डेढ़ से 200000 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
कहा जा रहा है कि नगरपालिका से खतरे के नोटिस तो आते हैं, लेकिन कार्यवाही कुछ नहीं होती।
स्वयं देहरादून में ऐसे अनेक गिरासू भवन हैं।