देहरादून। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) पर ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री और ऑडनेंस फैक्ट्री इंस्टीट्यूट फॉर लर्निंग देहरादून ने संयुक्त रूप से एक मैराथन दौड़ का आयोजन रिंग रोड, लाडपुर से किया गया। मैराथन आईआरडीई से होते हुए आयुध निर्माणी स्टेट के पार्क में समापन किया गया।
मैराथन दौड़ का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पीके दीक्षित एवं ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री के महाप्रबंधक शरद चंद यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इसके अतिरिक्त दोनों निर्माणीयो के अधिकारी, सभी यूनियन व कार्य समिति के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। मैराथन दौड़ के साथ-साथ आयुध निर्माणी निवासियों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए पॉलिथीन पर अंकुश लगने के लिए प्रोत्साहित किया।
वहीं दूसरी ओर विधानसभा परिसर, देहरादून में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारी गणों द्वारा भी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए अपने विचार व्यक्त किये गये।इस अवसर पर चलचित्र के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी पर आधारित फिल्म भी प्रदर्शित की गई, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पटेल नवीन भारत के निर्माता थे। राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे। देश के विकास में सरदार वल्लभभाई पटेल के महत्व को सैदव याद रखा जाएगा। देश की आजादी के संघर्ष में उन्होंने जितना योगदान दिया, उससे ज्यादा योगदान उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया। देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कठोर व्यक्तित्व में संगठन कुशलता, राजनीति सत्ता तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट निष्ठा थी।जिस अदम्य उत्साह असीम शक्ति से उन्होंने नवजात गणराज्य की प्रारंभिक कठिनाइयों का समाधान किया, उसके कारण विश्व के राजनीतिक मानचित्र में उन्होंने अमिट स्थान बना लिया। अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता है।
गृहमंत्री बनने के बाद भारतीय रियासतों के विलय की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई थी। उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए छह सौ छोटी-बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराया।
इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि गृहमंत्री के रूप में वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय नागरिक सेवाओं (आईसीएस) का भारतीयकरण कर इन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवाएं (आईएएस) बनाया।
इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधानसभा के सचिव जगदीश चंद्र, शोध एवं संदर्भ शाखा के उप सचिव मुकेश सिंघल, संयुक्त सचिव मदन कुंजवाल, अनु सचिव नरेंद्र रावत, उप सचिव चंद्रमोहन गोस्वामी, पुस्तकालयाध्यक्ष वंदना हरिव्यासी, अनु सचिव मनोज कुमार, उप मुख्य प्रतिवेदक हेम गुरुरानी, अनु सचिव मनोज थापा, प्रतिवेदक राजेंद्र चौहान, संपादक मनीष भगत, हिमांशु त्रिपाठी सहित विधानसभा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती पर राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में राष्ट्रीय एकता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने प्रभारी प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत मिश्रा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए शपथ ग्रहण की गई जिसमें सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षक कर्मचारी गण शामिल रहे इसके पश्चात विद्यालय में जूनियर और सीनियर वर्ग में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः सिया पल्लवी सोनू ने प्राप्त की साथ ही रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया जूनियर वर्ग में इस दौड़ में बालिका वर्ग में कक्षा 6 7 एवं 8 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नीलम अर्शी एवं राबिया रही बालक वर्ग में साहिब मनीष व अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में आसमा नाजिया सानिया सारीम निखिल व सागर रहे एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया मुस्कान अमृता हिना अभिषेक प्रियांशु और हर्षित ने ।इन सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत मिश्रा उत्तराखंड विद्यालयी परिषद के सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया रघुवीर सिंह राणा प्रेम प्रकाश शुक्ला डीडी भट्ट योगेश कुमार सक्सेना विनीता रानी त्रिपाठी संगीता खत्री महेश कुमार ओझा वीके पाठक एके अग्निहोत्री मनमोहन सिंह चौहान जगदीश सिंह चौहान शांति राम शर्मा खजान सिंह गोपाल सिंह विनोद रावत मंजुला आदि सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।