OSD : उत्तराखंड सरकार और स्वयं मुख्यमंत्री सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर बहुत अधिक सख्त हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों और मास्क न लगाने वालों पर जुर्माने की भी व्यवस्था पर जुर्माने का भी प्रावधान है।
ऐसे में जब प्रशासन के लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करें, तो जनता के सामने कैसा उदाहरण प्रस्तुत होता है।
इसकी एक बानगी आज देखने को मिली।
हरेला पर्वके अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने पौधारोपण किया।
थानों रेंज के कालूवाला वन क्षेत्र में यह वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
यहां रेंज अधिकारी थानों समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
ओएसडी साहब मास्क कहाँ है ?
पौधारोपण के समय देखने में आया कि न धीरेंद्र पवार और न वहां उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
न ही किसी के चेहरे पर मास्क था।
यद्यपि कुछ लोगों के चेहरे पर मास्क था लेकिन उसका लगाया होना या न लगाया होना एक ही बात थी।
गौरतलब है कि यदि ऐसे सामाजिक व्यक्ति अगर लापरवाही करते हैं तो उसका खामियाजा कितने लोगों को भुगतना पड़ सकता है।
यह हम हाल ही में सतपाल महाराज के वाकये में देख चुके हैं।
इससे यह समझ में आता है कि सारे नियम कानून केवल आम जनता के लिए हैं।
और सरकारी अमला सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का वाली लोकोक्ति पर कार्य कर रहा है