काशीपुर। बीती शाम आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मुथूट बैंक से गोल्ड लोन लेकर डेढ़ लाख रुपए ला रहे बाइक सवार दो भाइयों को अज्ञात बाइक सवारों ने टक्कर मारकर बैग छीन लिया था
पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए घटना के मात्र 24 घंटे के अंदर अनावरण करते हुए तीन बदमाशों को धर दबोचा
पुलिस ने उनसे लूटी हुई रकम में से 60 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं
जबकि एक अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है
आज एएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि काशीपुर थाना आईटीआई क्षेत्र मे हुई लूट की घटना से स्थानीय जनता में काफी है रोष व्याप्त हो गया
जिस कारण घटना का अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी काशीपुर व थानाध्यक्ष आईटीआई में पुलिस टीम का गठन किया गया
सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अभियुक्त गण की तलाश करते हुए पुलिस द्वारा चेकिंग के समय कुंडेश्वरी तिराहे से तीनों अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया।
मुस्तकीम के चचेरे भाई जाहिद को पता था कि उसका भाई लोन लेने जा रहा है
जिसके बारे में जाहिद ने अपने साथी अरमान, सूरज पाल उर्फ सोनू व पारस शर्मा को बताया तथा चारों अभियुक्तों ने मिलकर मुस्तकीम को लूटने की योजना बनाई और
चैती चौराहे के पास मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर गिरा दिया और मुस्तकीम बैग छीनकर बड़ी रकम लूट कर ले गया
मुस्तकीम के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया है
जिसमें से एक मुलजिम फरार चल रहा है 60 हजार रुपये की रकम बरामद कर ली है
साथ ही जिले के आला अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करने वाले थाना प्रभारी विद्याधर जोशी व उनकी टीम की पीठ थपथपाई है।