कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मेडिकल इमरजेंसी और लॉकडाउन के इस दौर में तमाम लोगों ने जरूरतमंदों कि मदद कर के मानवता की मिसाल पेश की है उन्हीं में से एक हैं उत्तर प्रदेश – लखनऊ की समाजवादी पार्टी नेत्री पूजा शुक्ला, जिन्होंने लॉकडाउन की शुरुआत 25 मार्च से ही लखनऊ जैसे #रेड_जोन महानगर में खुद के संक्रमित होने की परवाह न करते हुए खुद आगे बढ़ कर जरूरतमंदों और अन्य प्रांतों से पैदल आ रहे मजदूरों/ श्रमिकों की मदद का मोर्चा संभाला ।
पूजा शुक्ला ने अपने निजी संसाधनों से हजारों जरूरतमंदों की मदद करते समय न ही कोई फ़ोटो खिंचवा कर अपनी राजनैतिक ब्रांडिंग करने का कोई प्रचार प्रसार किया और न ही किसी तरह की कोई राजनीति की,
और तो और जहाँ खुद नहीं पहुंच पाई वहाँ लोगों के एकाउंट में डायरेक्ट वित्तीय मदद भेजी और किसी से उसकी चर्चा भी नहीं की
लखनऊ के मेडिकल कॉलेज KGMC में सैकड़ों कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है वहां पूजा खुद के संक्रमित होने की चिंता न करते हुए उस हॉस्पिटल में भी मरीजों के तीमारदारों को दिन रात खुद बना कर खाना पहुंचती रही
लखनऊ कि विभिन्न बस्तियों में रोज सैकड़ों दैनिक मजदूरों को राशन सामग्री और भोजन पहुंचा रही है
जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और कोरोना के संक्रमण से हम लोग उबर जाएंगे तब जरूरतमंदों और असहायों की निस्वार्थ सेवा करने वाली पूजा शुक्ला जैसों को हमलोग भूल जाएंगे ।
पूजा जैसी बेटियों पर हम सब को गर्व होना चाहिए
Abhishek Kumar