IISc : कल 15 जुलाई 2020 को कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेज़ी से बढ़े।
कोरोना संक्रमण के 32,607 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं।
यह अब तक का दैनिक उच्चतम आंकड़ा है और 14 जुलाई की बनिस्पत इसमें 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कल 614 कोरोना मौतें हुईं, यह भी दैनिक आंकड़ों में सर्वाधिक है।
अबतक 12 राज्यों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मामले हैं और जल्दी ही कई और राज्य इस सूची में शामिल हो जायेंगे।
वहीँ दूसरी ओर भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु ने
मौजूदा कोरोना संक्रमण में वृद्धि के ट्रेंड का आकलन करते हुए भारत में कोरोना महामारी के भविष्य के अनुमानित आंकड़े दिये हैं।
शोधकर्ताओं के अनुसार अनलॉक 1 और अनलॉक 2 के दौरान मिली छूट के कारण कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ सकता है।
–1 सितंबर 2020 तक कोरोना के कुल मामले 35 लाख के आसपास हो सकते हैं।
जबकि सक्रिय कोविड संक्रमित केस करीब 10 लाख हो सकते हैं।
इस तारीख तक कोरोना से लगभग 1.4 लाख लोगों की मृत्यु हो सकती है।
–1 नवंबर 2020 तक कोरोना के कुल केस 1.2 करोड़ के आसपास हो सकते हैं।
जबकि सक्रिय कोविड संक्रमित केस करीब 30 लाख हो सकते हैं।
इस तारीख तक कोरोना से लगभग 5 लाख लोगों की मृत्यु हो सकती है।
–1 जनवरी 2021 तक कोरोना के कुल केस 2.9 करोड़ के आसपास हो सकते हैं।
जबकि सक्रिय कोविड संक्रमित केस करीब 60 लाख हो सकते हैं।
इस तारीख तक कोरोना से लगभग 10 लाख लोगों की मृत्यु हो सकती है।
शोधकर्ताओं के अनुसार बुरी से बुरी स्थिति में ये आंकड़े होंगे,
“प्रति सप्ताह एक या दो दिन का सख्त लॉकडाउन जिसका पूरी तरह से अनुपालन हो, कोरोना के प्रसार को कम करने में सहायक हो सकता है। कोरोना की दवा या टीके की अनुपस्तिथि में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन इत्यादि भी महामारी के प्रसार को रोकने में कारगर साबित हो सकते हैं।