देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल 16 नवंबर(शनिवार) को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे।
विधायिकाओं के कामकाज में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग कर मूल्यांकन करने एवं सुझाव देने के संबंध में गठित समिति
के सभापति आसाम के विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी द्वारा दिल्ली में आसाम सदन में आयोजित बैठक में विधानसभा
अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल प्रतिभाग करेंगे।
अवगत करा दें कि विगत दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति गठित की गई थी, समिति में
प्रेमचंद अग्रवाल बतौर सदस्य नामित है।
राष्ट्रीय स्तर की सूचना एवं प्रौद्योगिकी समिति में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा हिमाचल प्रदेश के
विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, तेलंगाना के विधानसभा अध्यक्ष पोखराम श्रीनिवास रेड्डी, आंध्र प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष
तमिनमनी सीताराम, पांडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोंलथु एवं उड़ीसा के विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्रो बतौर
सदस्य बैठक में प्रतिभाग करेंगे।